गिरीश चंदोला
स्थान–थराली
चमोली I उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह ने जनता के किया लिए डबल लेन सडक व पुल का उदघाटन ।
जहाँ आजकल चार धाम यात्रा जोरो पर है ,जाम की समय से पर्यटकों को परेसानी का सामना करना पड रहा है ।वही दूसरी तरफ कुमाऊँ से चारधाम यात्रा करने वालो को सौगात मिल गयी है। कर्णप्रयाग से ग्वालदम स्टैट हाईवे पर पाँच करोड की लागत से बने पहला डबल लेन पुल व बीआरओ द्वारा निमार्ण किये गये सड़क का उदघाटन आज मुख्यमंत्री ने किया।
इस डबल लेन सडक का निर्माण कार्य पिछले दो तीन सालो से चल रहा है ,बीच मे जिला प्रसासन द्वारा कम्पनी को हॉट मिक्स प्लान्ट की अनुमति ना मिलने से यह निमार्ण कार्य बन्द रहा ।हमारे चैनल द्वारा समय समय पर खबर को प्रमुखता से दिखाया गया ,फिर सडक के निर्माण कार्य में तेजी आयी। कार्यदायी ऎजेसी ने इस कार्य को समय पर पूरा किया।
पुल व सडक के डबल लेन बनने से गढवाल व कुमाऊँ मण्डल के लोगों को लाभ मिलेगा। इस पुल व सडक के डबल लेन बनने से लोगों में खुसी है।इस अवसर पर बी आर ओ. के एडी ०जी अनिल कुमार ,बी आर ओ के चीफ इंजीनियर आशु सिह राठोर, जिले के विधायक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए औली में गुप्ता बन्धु की होने वाली 200करोड की शादी से पर्यटन बढने की बात की है कि इससे पहाड में पर्यटन बढेगा ,आने वाले साले मे करीब 2करोड तीर्थ यात्री यहाँ पहुचेगे इससे यहाँ लोगों को रोजगार के अवसर बढेगे।
विडियो देखे-