टिहरी गढ़वालथत्यूड

बैट ग्राम गांव निवासी संदीप चमोली का Central Board of Indirect Taxes and Customs excise inspector पद पर चयन

Picsart 22 11 03 13 18 04 469

थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के ग्राम बैट निवासी संदीप चमोली युवाओ के लिए बने प्रेरणा टिहरी गढवाल के जौनपुर ब्लाक बैट ग्राम गांव निवासी संदीप चमोली का Central Board of Indirect Taxes and Customs excise inspector पद पर चयन होने पर पूरे क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की और सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

गौरव तलब है कि संदीप चमोली के पिताजी हर्षमणी चमोली एक गरीब मध्यम परिवार से है जो अपने गांव बैट गांव में खेती बाड़ी का कार्य करते हैं मां एक ग्रहणी है संदीप अपने परिवार में चार भाई बहनों में से सबसे छोटे भाई हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने स्कूल के अध्यापकों को दिया है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि वह अपना लक्ष्य बनाकर चले व पूरी मेहनत लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लग जाए तो सफलता एक दिन अवश्य मिलती है। 

संदीप चमोली ने अपने माध्यमिक शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मथलाऊँ से की इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज काटल से इंटर की परीक्षा पास की इसके बाद डीएवीपीजी कॉलेज देहरादून से BSC की परीक्षा पास की इसके बाद पांच वर्ष की तैयारी के बाद Central Board of Indirect Taxes and Customs excise inspector पद हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

ग्राम प्रधान संगीता नौटियाल अनिल नोटियाल ने संदीप चमोली को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इसी तरह गांव से होनहार बचे सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो कर गांव व क्षेत्र का नाम प्रदेश में रोशन करेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!