सुनील सजवाण धनोल्टी
थत्यूड़। जम्मु एवं कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर व जम्मु कश्मीर को दो राज्यो लेह लद्दाक व जम्मू कश्मीर बनाए जाने पर जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्युड मे स्थानिय लोगो ने मिठाई बांटकर खुशी जाहीर की वंही भाजपा नेता हीरामणी गौड ने कहा की धारा 370 के साथ साथ देश से आतंक वाद का भी खात्मा हुआ है| उन्होंने कहा की यह फैसला मोदी सरकार का एतिहासिक फैसला है आज के बाद जम्मु कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है
और इस एतिहासिक फैसले के बाद घाटी मे आतंकवादी घटनाओ पर भी विराम लगेगा|
आपको बतादे धारा 370 को जम्मु कश्मीर से हटाने को लेकर भाजपा ने भी चुनाव से पूर्व इस मुददे को अपने घोषणा पत्र मे लाया था| पुरा देश धारा 370 को जम्मु एवं कश्मीर से हटाने के पक्ष मे था|
वंही इस फैसले के बाद पुरे धनोल्टी क्षेत्र मे खुशी का माहोल है|
इस अवसर पर भाजपा महामन्त्री हीरामणी गौड, किशान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रताप सिहं पंवार, डा० एस पी लेखवार, देवेन्द्र भट्ट ,अकवीर पंवार, डा० अमर रावत , हरिश कोठारी, जय प्रकाश नौटियाल, मनवीर परमार, कमल नौटियाल, पपेन्द्र रावत, अनिल पुण्डीर, सुरेन्द्र कोहली, जयपाल सजवाण, जगत सिहं असवाल, आदि लोग मौजुद थे|