थत्यूड

थत्यूड़ : लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 18%2Bat%2B3.19.12%2BPM%2B%25281%2529

थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर मुख्यालय थत्यूड में लोक निर्माण विभाग द्वारा थत्यूड बाजार से ढाणा बाजार व सुकटियाना बाजार में सड़कों पर पड़े गड्ढों का भरान किया जा रहा है लेकिन आगे से भरा जा रहा है और पीछे से उखड़ रहा है जिससे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं व्यापारियों में विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है तथा शासन प्रशासन से इस कार्य की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की तथा जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार से फोन पर इस संबंध में वार्ता की तथा गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। इस अवसर दिनेश रावत गुरु प्रसाद नौटियाल कपिल लेखवार जगत सिंह असवाल सुरेंद्र रावत शिवदयाल निराला आदि कई लोगों ने रोष व्यक्त किया वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने कहा कि गुणवत्ता में कोई कमी होगी तो उसे तुरंत सुधार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!