उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

दिनेश रावत ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई जौनपुर के निर्देश पर एनएसयूआई थत्यूड़ की कार्यकारणी का किया गया गठन।

FB IMG 1595159255057
रिपोर्ट-मुकेश रावत। फास्ट खबर24

थत्यूड़। टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड में रविवार को दिनेश रावत ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई जौनपुर के संस्तुती पर एनएसयूआई थत्यूड़ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। 
जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पंवार उपाध्यक्ष संतोष शाह महासचिव पंकज कोहली कोषाध्यक्ष गंभीर पंवार नगर अध्यक्ष अमित बडियाडी उपाध्यक्ष अनवीर रावत महासचिव सागर पाल कोषाध्यक्ष दिनेश कोहली कॉलेज इकाई अध्यक्ष धनपाल कोहली उपाध्यक्ष महेश योगी महासचिव सचिन पंवार सचिव मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष मुकेश डोगरा छात्राध्यक्ष दीपिका सुयाल उपाध्यक्ष दीक्षा कुमाई महासचिव बुलबुल नौटियाल सचिव रखी चौहान कोषाध्यक्ष मीरा सोशल मिडिया अध्यक्ष सतपाल पंवार व अजित कुमार को चुना गया। 
FB IMG 1595161461324
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील रावत सुनील रावत सुमन भारती धनोल्टी युवा  कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बधानी छात्रसंघ अध्यक्ष नीता बिष्ट देवेंद्र रांगड़ रवि पंवार छात्र संघ महासचिव लक्षमण कुमार  प्रमोद कुमार विपुल चौहान अजित पंवार सुनील कोहली देव पडियार जसवीर पुंडीर आदि लोग उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!