उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
मखडेत व डोमसी गाँव में उद्यान विभाग थत्यूड़ ने निशुल्क हाइब्रिड बीज किये वितरित।
उद्यान विभाग थत्यूड द्वारा ग्राम संगठन व समूह के 95 सदस्यों को बांटे फूल गोभी बंद गोभी मटर और बैंगन के बीज।
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मखडेत व ग्राम पंचायत डोमसी (भैंसस्वाडी) में ग्राम संगठन और समूह के 95 सदस्यों को उद्यान विभाग द्वारा फूल गोभी बंद गोभी मटर और बैंगन के निशुल्क हाइब्रिड बीज वितरित किए गए जिसमें ग्राम प्रधान डोमसी विकास चौहान ब्लॉक मिशन मैनेजर जौनपुर दीपक बहुगुणा सहायक लेखाकार एन आर एल एम प्रदीप नौटियाल उद्यान सहायक बलवीर सिंह प्रदीप सिंह सरस्वती देवी जसोदा देवी उर्मिला देवी सुनीता देवी सोनम देवी एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।