अपराध
श्रीनगर के निकट कीर्तिनगर क्षेत्र में इन दिनों नोर व मणी में जम कर किया जा रहा है मशीनों दुवारा अलकनन्दा नदी में खनन
संवाददाता: भगवान सिंह
श्रीनगर के निकट कीर्तिनगर क्षेत्र में इन दिनों नोर व मणी में जम कर किया जा रहा है मशीनों दुवारा अलकनन्दा नदी में खनन
- भाजपा सरकार में नियमो को ताक पर रख कर खनन माफिया खेल रहे है बड़ा खेल
- उत्तराखंड सरकार में कदावर नेता के चेले कर रहें है नियमो का उलंघन
- किसी मंत्री का भरपुर मिल रहा है सहयोग
- नियमों की बात करने वाली सरकार ही करवा रही है नियमों का उलंघन
- टिहरी जिला अधिकारी व उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर ने साध रखी हैं चुप्पी
- भ्र्ष्टाचार मुक्त करने वाली सरकार खुद करवा रही है नियमो का उलंघन
- उत्तराखंड में खूब फल फूल रहें हैं माफिया गरोह
- जनता भाजपा सरकार से कर रही है अब तोबा तोबा
विडियो देखे-