ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24 न्यूज
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर की क्षेत्र पंचायत ब्लाक प्रमुख सीता रावत की पहल पर कोरोना कोविड 19 के बचाव हेतु जय नाग देवता स्वयं सहायता समूह ग्राम दानगला भैम दशजुला जौनपुर के द्वारा ग्यारह महिलाओं के समूह द्वारा दस हजार मास्क बनाने का लक्ष्य तय किया है जिसमें उनके द्वारा अब तक एक हजार मास्क बनाकर तैयार किया जा चुके हैं जिन्हें वितरण किया जाएगा ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक ग्राम वासियों को ग्राम प्रधानों के माध्यम से मास्क वितरण कराये जाएंगे जिससे जरूरतमंद लोगों तक मास्क पहुंच सके.
समूह के द्वारा मास्क तैयार करती हुई महिलायें
तथा लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जाएगी समूह की अध्यक्ष रंजीता रावत व कोषाध्यक्ष बबीता रावत ने बताया कि उनके समूह द्वारा ब्लाक प्रमुख जौनपुर सीता रावत के सहयोग से विकासखंड जौनपुर की प्रत्येक ग्राम पंचायतों को मास्क को उपलब्ध कराने का उनका लक्ष्य है तथा देश में चल रही करोना जैसे महामारी से कैसे बचाव किया जाए इस पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर रेखा रावत सपना रावत कविता रावत अनीता रावत रजनी रावत गीता रावत अनोखा देवी शोभिता कविता देवी सरिता रामभरोसी सकला देवी सोनी देवी शांति देवी सकली देवी कामादेवी कस्तूरी देवी आदि लोग उपस्थित थे।