थत्यूड

डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व महासचिव जगबीर असवाल हुये भाजपा में शामिल

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 23%2Bat%2B4.57.44%2BPM
थत्यूड़।  भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान मसराना किमोई रोड की ई टेंडरिंग हो जाने के उपलक्ष में ग्राम सभा कांड जाख में एक भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून पूर्व महासचिव व अध्यक्ष युवक मंगल दल जगबीर सिंह असवाल ने औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए जगबीर सिंह असवाल ने कहा कि विधानसभा में पंचायती चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों को पूरा सहयोग किया जाएगा व संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि वैचारिक दृष्टि से वह बीजेपी के ही थे और दक्षिणी दिल्ली में उन्हें विगत वर्षों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी कार्य करने का मौका मिला लेकिन जन समस्या को इसकी जानकारी आंशिक थी इसलिए यहां सदस्यता ली गई जिससे अन्य युवा भी सदस्यता अभियान के दौरान प्रेरित होकर पार्टी में सदस्य बने इस विशेष कार्यक्रम के साथ साथ क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया जिसमें आंगनवाड़ी भवन थत्यूड़ कैम्पटी अवशेष 10 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति मसराना किमोई रोड़ की ई टेंडरिंग हेतु धन्यवाद व अनेक विकास कार्यों की मांगों का मांग पत्र गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ को सौंपा गया इस दौरान समारोह में राज्य के पेयजल मंत्री व पंचायती चुनाव प्रभारी टिहरी गढ़वाल रिपुदमन रावत ब्लाक प्रमुख कुँवर सिंह पवार पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत जेस्ट उप प्रमुख भोला सिंह परमार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राणा पृथ्वी रावत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मसूरी मनमोहन सिंह मल्ल सुरेंद्र रावत जयपाल केरवाण क्षेत्र पंचायत सदस्य व कौर सिंह के केरवाण कमल सिंह असवाल राय सिंह असवाल सत्य सिंह रावत गोविंद सिंह केरवाण सुरेश केरवाण जयपाल पवार रमेश पवार रविंद्र सिंह कैंतूरा विनोद सिंह चंद्र सिंह सूरज सिंह विजय रावत रविंद्र असवाल एवं अनेक क्षेत्रवासी ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!