जनसमस्याथत्यूड

थत्यूड में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन पेंशन संबंधित 13 शिकायतों का किया निस्तारण।

IMG 20201126 074927

थत्यूड़। विकास खंड जौनपुर थत्यूड़ मे जन सुविधा कल्याण शिविर आयोजन किया गया। शिविर मे पैंशन सम्बंधित 13 शिकायत का निस्तारण किया गया एवं दिव्यांग जनों के 37 UDID कार्ड ऑनलाइन बनाने हेतु  आवेदन प्राप्त किये गए l शिविर मे दीपाकर घिल्डियाल जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा शिविर मे आये लोगों को समाज कल्याण विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उक्त शिविर में  योजनाओं के आवेदन पत्र नि: शुल्क वितरण किये गए l शिविर मे  खंड विकास अधिकारी डी. पी. थपलियाल सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आर. एम. निराला सहायक समाज कल्याण अधिकारी नितिका तड़ियाल सेवदना प्रोजेक्ट (NGO) के प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार जिला प्रोबेशन कार्यालय से अब्दुल एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र(DDRC) टिहरी गढ़वाल से अंकिता बिजल्वाण वीरू थापा धमेंद्र पंवार रवि चमोली उपस्थित थे l सवेदना (NGO) जौनपुर मे सभी दिव्यांग जनों के नि : शुल्क UDID पहचान पत्र के लिए भी काम करेंगी। विकास खंड जौनपुर के दिव्यांग जन उक्त NGO से मोबाइल नंबर 8954363375 पर सम्पर्क कर कार्ड बना सकते हैं। जन प्रतिनिधियों के द्वारा थत्यूड़ में ही CMO के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने का अनुरोध किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!