रिपोर्ट -मुकेश रावत
थत्यूड़। सत प्रतिशत
मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थत्यूड़ इकाई की बैठक
विभाग संगठन मंत्री प्रवीन असवाल की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें विधानसभा
चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता अभियान के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई एवं विद्यार्थी
परिषद ने तय किया कि वह सभी बूथ स्तर एवं गाँव तक जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी
साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का यह लक्ष्य है
कि
लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान हो सभी लोग अपनी मजबूत सरकार को चुनने
के लिए मतदान करें देश की मजबूती के लिए राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान कर
मजबूत सरकार को चुनें साथ ही बैठक के पश्चात थत्यूड़ नगर क्षेत्र में मतदाता
जागरूकता अभियान चलाया गया एवं सभी को जागरूकता के लिए पत्रक वितरित किए गए
जिसमें विद्यार्थी परिषद
की गढ़वाल छात्रा प्रमुख रमिता रावत ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल रांगड़ विभाग संगठन मंत्री प्रवीन असवाल साकेंद्र रावत अमित
असवाल प्रमोद बेलवाल विजयपाल बेलवाल सुरेश जलड़ियाल कौशल रावत विपिन भंडारी पूजा गौड़
आदि उपस्थित रहे।