थत्यूड

सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन,ग्रामवासियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में दी जानकारी

AVvXsEjxp5r6WB Q PsBedwHSx SLSs32Q7tRx8UMbepddcpKARJ3AFrBj AxNqjusjgCyANUHHLEOPDDsuSSi200rR3NALQKOLI Ihv149o8iSj9NaL3w0buvD92VCAoYj2yqe vFlw VF5wixvf38RCMzBUaaIJpp 2YNk GFz0x2dC8T7of1akOytpK ltw=s320

थत्यूड। राजकीय बालिका
इंटर कॉलेज थत्यूड
जौनपुर टिहरी गढ़वाल का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन ग्रामसभा
ब्रह्मसारी में शुरू हुआ। शिविर का प्रस्थान प्रधानाचार्या आरती चिटकरिया ने
विद्यालय से छात्राओं को एनएसएस के लक्ष्य व उद्देश्यों के बारे में बता कर के
किया ।

प्रथम दिवस के कार्यक्रम
का शुभारंभ ग्राम प्रधान के द्वारा स्वयं सेविकाओं के उत्साहवर्धन के द्वारा किया
गया। कार्यक्रम अधिकारी मालती नौटियाल और
प्रवक्ता भारती नौटियाल ने ग्रामवासियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में
जानकारी दी तथा एनएसएस के आदर्श वाक्य स्वयं से पहले आप के सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लिया व  छात्राओं से संकल्प लिया कि वे हमेशा  दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहेंगे ।
तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना व एनएसएस के लक्ष्य गीत गाए गए
तथा ग्राम प्रधान  ने छात्राओं को  अपने गांव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
दी।  छात्राओं के द्वारा प्रथम दिवस में
अपने रहने के स्थान की साफ सफाई की । शिविर का आयोजन ब्रह्मसारी के पंचायत घर में
किया गया स्वयं सेविकाओं ने ग्रामवासियों को पल्स पोलियो अभियान के बारे में
जागरूक कराया तथा कहा कि आगामी रविवार अर्थात
27 फरवरी 2022  को प्राइमरी स्कूलों में पोलियो उन्मूलन के लिए
बूथ लगेंगे जिसमें कि वे अपने जन्म से
5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं जिससे कि भारतवर्ष में
पोलियो  जड़ से मिट जाए। स्वयं सेविका के
द्वारा ग्राम वासियों को स्वच्छता कार्यक्रम से भी अवगत कराया  तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया व
आसपास के इलाकों में सफाई अभियान भी चलाया।स्वयं सेविकाओं ने सफाई अभियान के बाद
भोजन आदि की व्यवस्था की तथा पूरे दिन के कार्य की समीक्षा की।
इस प्रकार से प्रथम दिवस
के कार्यक्रम का समापन हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!