संवाददाता-सुनील सजवाण
थत्यूड़। जौनपुर क्षेत्र मे जितेन्द्र दास की मौत,उसके बाद 9 साल की मासुम के साथ रेप और अब कैमटी क्षेत्र मे एक अनु० जाति की 17 वर्षिय नाबालिक के साथ छेडछाड व मारपीट कर झाडियो मे फेंकने का मामला सामने आया है|
पूर्व मे घटनाओ से जंहा जौनपुर क्षेत्र पुरे देश व प्रदेश मे चर्चाओ मे आ गया था वंही इस घटना के बाद तो जैसे जौनपुर क्षेत्र को किसी की नजर ही लग गई | बतादे पिडिता की सहेली ने पिडिता को कैमटी मसुरी रोड पर मिलने को बुलाया था किन्तु जब पिडिता वंहा पंहुची तो उसके साथ कमल सिहं विष्ट पुत्र सुमेर सिहं जो पास के ही गांव का निवासी है मौजुद था जो पिडिता के साथ जबरदस्ती करने लगा जिसे देख पिडिता के साथ मारपीट भी की गई पिडिता के बेहोश होने पर पास ही झाडियो में फेंक कर पीडिता की सहेली व आरोपी दोनों फरार हो गए |
पिडिता का बयान
पिडिता ने अपने बयान मे बताया की उसकी सहेली (जिसका नाम पिडिता ने नही बताया ) ने उसे मिलने बुलाया था लेकिन वंहा कमल विष्ट नाम के युवक ने उसके साथ जबरदस्ती व मारपीट की साथ ही गला दबाया ताकी वो मर जाए पर उसकी सहेली ने कहा की मारो मत नही तो हम फंस जांएगें
और उसके बाद उसे झाडियो मे फेंक दिया गया |
गांव की तरफ आ रहे कुछ लोगो की नजर जब पीडिता पर पडी तो उसे नजदिकी कैमटी अस्पताल लाया गया जंहा से मसुरी व मसुरी से दुन अस्पताल के लिए पिडिता को रेफर किया गया|
वंही पुलिस ने आरोपी को पकड लिया है | मामले की जांच चल रही है टिहरी पुलिस पूर्व मे घटी घटनाओ के कारण एल आई यु को सर्तक रहने के निर्देश दिए है|