थत्यूड़। उत्तराखंड में सडक हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक और गंभीर हादसा मोरियाणा टाप के पास हुआ है. जहाँ एक सेन्ट्रो कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार लोग सहारनपुर (यूपी) के छुटमलपुर से विवाह समारोह में शामिल होने उत्तरकाशी जा रहे थे.कार में सहित 10 लोग सवार थे जिनमें 6 बच्चे, 2 महिलाएं व 2 पुरुष सवार थे. भवान नगुण मोटर मार्ग पर मोरियाणा टाप से 70 मीटर आगे कार लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मरने वालों में 4 बच्चे व 2 महिलाएं हैं जानकारी अनुसार सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी यह परिवार उत्तरकाशी में शादी में शामिल होने जा रहा था। सरफराज पुत्र सईद अहमद, अलादीन पुत्र खुर्शीद अहमद, तहरीन पत्नी सरफराज, सहजति पत्नी अलादीन के साथ ही रिजा नताशा शमी , तुब्बा , मलाइका व नौ माह का बच्चा सेंट्रो कार में सवार थे। इस दुःखद हादसे के बाद परिवार और रिश्तेदारो मैं कोहराम मचा हुआ है। थत्यूड़ पुलिस , धरासु पुलिस व कण्डीसौड़ से तहसील प्रशासन के लोगों ने मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से गहरी खाई से घायलों व शवों को निकाला. घायलों को 108 के माध्यम से थत्यूड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. दुर्घटना के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चल सका है।
![]() |
घायलों को 108 के माध्यम से स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र थत्यूड़ लाया जा रहा है |
विडियो देखे-