थत्यूड

पंचायत राज एक्ट में संशोधन का शुरू हुआ विरोध

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 03%2Bat%2B4.10.09%2BPM%2B%25281%2529

वर्तमान एक्ट कई प्रकार की खामियों से भरा हुआ है जिसमें ओबीसी का आरक्षण तक नहीं  : बिष्ट

प्रदेश सरकार ने अपने तुगलकी फरमान के जरिए इस जनविरोधी विधेयक को जनता पर जबरन थोपने का प्रयास किया है। 

थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में पंचायत राज एक्ट के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक आम बैठक संपन्न हुई जिसमें पंचायत अधिनियम की खामियों पर चर्चा हुई बैठक में ब्लाक प्रमुख संगठन के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान एक्ट कई प्रकार की खामियों से भरा हुआ है जिसमें ओबीसी का आरक्षण तक नहीं है उन्होंने कहा कि जब देश में सांसद व विधायक के लिए कोई मानक नहीं है तो फिर पंचायतों में शिक्षा व दो बच्चों की मान्यता क्यों है इससे तो पंचायतों की कमजोरी ही होगी और पंचायतों में वार्ड भी रिक्त रह जाएंगे और ग्राम पंचायतों के गठन पर सवालिया निशान लग जाएंगे बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने तुगलकी फरमान के जरिए इस जनविरोधी विधेयक को जनता पर जबरन थोपने का प्रयास किया है। जिसकी हम  घोर निंदा करते है। उन्होंने कहा कि भारत की संसद में इस प्रकार के विधेयक लाकर पूरे देश के सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों पर भी दो संतानों वाली शर्त एवं शिक्षा का उचित अनिवार्यता को लागू करने का निर्णय लिया जाता।
 उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रदेश की जनता को छलने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस संशोधित विधेयक को वापस लेने की मांग की। वहीं चेतावनी भी दी कि सरकार इस विधेयक पर पुर्नविचार कर विधेयक को वापस नहीं लेगी तो सभी पंचायत प्रतिनिधी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर पंचायत जनाधिकार रक्षा मंच का गठन भी किया गया जिसमें पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल को विकासखंड जौनपुर का संयोजक नियुक्त किया गया और साथ ही पूर्व विधायक कौलदास जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत नैनबाग ब्लॉक अध्यक्ष जोत सिंह रावत पूर्व ब्लाक अध्यक्ष  विजय सिंह गुसाईं पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह चौहान बृजमोहन सिंह रांगड़ दिनेश रावत विनोद रावत लखीराम पूर्व प्रधान अरविंद रावत शीशपाल पवार शिवदास गोरिल्ला संगठन अध्यक्ष विशंभर पवार सुनील रावत राम प्रसाद गौड़ जयपाल सिंह उपेंद्र सिंह चौहान महावीर चमोली सुरेंद्र पवार गुरुदयाल सिंह रांगड़ अरुण गौड़ आशीष गौड़ महावीर चौहान मोहनलाल आदि लोग  मौजूद थे।

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 03%2Bat%2B4.10.09%2BPM
बाईट 1-ब्लाक प्रमुख संगठन के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!