उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

पर्यावरणविद डॉ सोनी ने कि जिलाधिकारी की व्यस्थाओं की तारीफ

WhatsApp%2BImage%2B2019 09 27%2Bat%2B3.10.35%2BPM

थत्यूड़ : राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाओं के प्रशिक्षण लेने टिहरी नगर पालिका पहुंचे पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व प्रशिक्षण में पहुंचे प्रशिक्षाथिर्यो ने प्रशिक्षण के दौरान दिये जाने वाले खाने की व्यवस्था की जिलाधिकारी की बहुत बहुत तारीफ की। पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि जिलाधिकारी डॉ.वी.षणमुगम ने बहुत अच्छा कार्य किया है उनके द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वालो को भोजन की व्यवस्था की हैं यह पहली दफा होगा जिस अधिकारी ने चुनाओं में कार्यरत प्रशिक्षाथिर्यो का ध्यान में रखा होगा। दूरदराज से सुभह कई लोग विना खाये आते हैं प्रशिक्षण के मध्यांतर में भोजन के लिए कर्मचारियों को इधर उधर भटकना पड़ता था लेकिन इस समय जिलाधिकारी के माध्यम से तीन कूपन कर्मचारी को उपस्थिति हस्ताक्षर के समय ही दिये जा रहे है जिसमे सुभह का चाय, नास्ता व भोजन की व्यवस्था हैं। मैं ही नही पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी जिलाधिकारी के निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की सराहना कर रहे हैं और खुश है। प्रशिक्षण में प्रतिभागी राजेन्द्र कैंतुरा, संजय नौटियाल, संजय कुमार पांथरी, मनमोहन फुलोरिया, प्यार सिंह पोखरियाल, अरविंद भट्ट, गिरीश भट्ट व अन्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!