थत्यूड़। जौनपुर विकासखण्ड के राजकीय इंटर कालेज गरखेत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौगाँव स्पोर्ट क्लब के तत्वधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का वृहस्पतिवार 9 जनवरी से विधिवत शुभारंम हुआ कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम पंचायत द्वारगढ़ के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत के पीटीए अध्यक्ष दिनेश रावत और रेशमी राणा सदस्य क्षेत्र पंचायत बेल, कन्हैया राणा प्रधानाध्यपक सिद्ध हमारी पाठशाला अनवीर गुसाईं ने रिबन काटकर प्रथम मैच का उद्घाटन किया पहला मैच नो गाँव स्पोर्ट क्लब गरखेत और राकू राइडर चडोगी के बीच खेला गया जिसमे नो गाँव स्पोर्ट क्लब गरखेत विजयी रहा।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक आनंद गुसाई पूर्व अध्यक्ष मनोज पंवार अध्यक्ष राजेश वर्मा, सचिव राकेश (राकू भाई) संचालक -संजय रावत ,मिडिया प्रभारी -संजय गुसाईं , कोषाध्यक्ष नवनीत बिजल्वाण, मुकेश नौटियाल ,नरेश नौटियाल, सुरवीर कैंतुरा आदि उपस्थित रहे।आपको बता दे की ये नो गाँव स्पोर्ट क्लब क्षेत्र के नो गाँव के युवाओं का क्लब है और विगत सात सालों से केंद्र बिंदु गरखेत में कार्यक्रम आयोजित करवाते आ रहे है। जिससे एक और तो क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है तो दूसरी और क्षेत्र का विकास भी होता है।