टिहरी( धनोल्टी)
जिलाधिकारी टिहरी के आदेशों को नजरअंदाज कर रहे है कई विद्यालयों के शिक्षक
जौनपुर के सकलाना क्षेत्र के कई विद्यालयों में जिलाधिकारी के आदेश के बाबजूद नही पहुँचे शिक्षक
आधा दर्जन से ज्यादा विद्यालयों मे लटकें है ताले जिसमे सतेंगल, कुण्डखाल, घेना, धनचुला, बैस्याण ,अलेड़ी गाड़
जबकि आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है जौनपुर का सकलाना क्षेत्र
पूर्व में ऐसे मामलों को लेकर लोग कई बार अधिकारियों से कर चुके शिकायत
आखिर ऐसे आदेशों को क्यो नजर अंजाद कर रहे है शिक्षक
ग्रामीणों ने शासन से विद्यालय में बायोमेट्रिक लगाने की मांग की
देखे यह वीडियो (जी पी एस सतेंगल)