थत्यूड

सांस्कृतिक झांकियां व मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के साथ ढाणा में जौनपुर महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ।

जौनपुर महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

लोक गायिका मंजू नौटियाल के सूरतू मामा
गीत पर थिरके लोग

महोत्सव अपनी संस्कृति के संरक्षण व
संवर्धन को बचाने के लिए आवश्यक है
: पवार

AVvXsEgjLiynIzD1IdZP2FOYRi IHp3HmlKEGmEVFvPzF0WO2ugF6qfK7xt AX3eo kwT3N3BIqcYQmAhvGLVQWKT9n65DN 5oD8YcQd61o1PA5AmW92DqlDAgow 5c94l j8 s0k8cBpyEY6MuKAQjAmDAIsVPsE0FUY7LbpYDrYoilqk2r9yj7H4

रिपोर्ट–मुकेश रावत 

थत्यूड़ जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में पांचवा
जौनपुर महोत्सव का सोमवार सुबह
8
बजे मैराथन दौड़ के साथ शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे धनोल्टी
विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह पंवार ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मुख्य बाजार थत्यूड़ ब्लॉक कालोनी
सूक्तियाणा बाजार से विभिन्न स्कूलों की सांस्कृतिक झांकियां ढाणा राजकीय इंटर
कॉलेज के प्रांगण में पहुंची। झांकियों में राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ सरस्वती शिशु
मंदिर सरस्वती विद्या मंदिर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ किरण ज्योति शिक्षा
सदन स्कॉलर होम के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि जौनपुर महोत्सव अपनी संस्कृति के संरक्षण व
संवर्धन को बचाने के लिए आवश्यक है।

AVvXsEhPhpMOkcInYxO1hZkqm6d0 RGriVjbdurFd9Zqm2 1HiZOX299bX2niEgswYTmOLj8qLxqpHOeLPqnjkcYkNFUi8zYtTTYM2zNBDpw9vGjqNQw5gcBd9pDP4U4JCi dp4jpdyrpuifD1jQhAnVkvCsAwot9oxwBB657N2pH7m0 ytkPl6X2jS1i7bPIQ=s320

उन्होंने कहा कि महोत्सव में जिस प्रकार सामान्य
ज्ञान भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ वह हमारे भावी
भविष्य छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर सामान्य
ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय सरस्वती
विद्या मंदिर तृतीय श्री गुरु राम राय स्कूल ने प्राप्त किया। बालक वर्ग मैराथन
दौड़ प्रतियोगिता में अंकित असवाल प्रथम मनजीत राणा द्वितीय संदीप ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग में एकता पवार प्रथम अंबिका द्वितीय सीता पुंडीर
ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जौनपुर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के
छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जौनपुरी गढ़वाली व
जौनसारी गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही स्थानीय कलाकारों के द्वारा विभिन्न
सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसमें माही जौनपुर फिल्म्स के द्वारा व लोक गायिका
मंजू नौटियाल के द्वारा सुरतू मामा गाने पर लोगों को थिरकने पर मजबूर किया।

AVvXsEjWiZa1rOjetDqzjxWU65dhQ1g2ptY4xoTLiS2NlMiV2kpGBTUlqRTpQnFRyTcV1wZUzCF 1aG3IJCsRB6Kyu F5FPVjGhnN5gOWvJ31FZ Hz6Der5EvMCOrULNlqR2ygsgrplD0srPqnuI24JmSfdyYxWoMcnHWPmqTUHHKE zDin8W4DLuwpB1mt 4Q=s320
तांदी में नृत्य करते सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे छात्र छात्रा

इस अवसर पर कार्यक्रम में भोला सिंह परमार
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीता रावत ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सुन्दर सिंह रावत प्रधान
संगठन अध्यक्ष कुंवर सिंह पंवार पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरामणि गौड़ भाजपा मंडल
अध्यक्ष वीरेंद्र राणा जौनपुर महोत्सव समिति अध्यक्ष सनवीर बेलवाल जिला पंचायत
सदस्य सोबत रावत श्रीपाल सिंह रावत आरती चटकारिया प्रधानाचार्य पृथ्वी सिंह रावत
दिनेश रावत सुनील रावत अमित असवाल महावीर सजवान जयपाल केरवान एबं सुनील सजवान सुमन
नौटियाल के द्वारा मंच संचालन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!