उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
नहीं रहे कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता पितांबर दत्त लेखवार।
ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24 न्यूज
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक के ग्राम ओंतड निवासी एवं पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व ग्राम पंचायत ओंतड में तीन बार रहे ग्राम प्रधान तथा सामाजिक कार्यकर्ता पितांबर दत्त लेखवार का आज बुधवार सुबह
3:00 बजे लंबी बीमारी के बाद अपने निवास स्थान में निधन हो गया उनकी उम्र 82 वर्ष के लगभग थी वह अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियों से भरा परिवार छोड़कर चले गए जिनका अंतिम संस्कार चिन्यालीसौड़ के नगुणघाट में किया जायेगा पितांबर दत्त लेखवार बाल्यकाल से ही क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे धनोल्टी विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह पंवार पूर्व विधायक महावीर रांगड़ ब्लाक प्रमुख सीता रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत वीरेंद्र चौहान श्याम सिंह चौहान जयेंद्र बिजलवान प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश लेखवार पूर्व प्रमुख इंद्र दत्त डोभाल राज्य आंदोलनकारी सोमवारी लाल नौटियाल पूर्व जेस्ट प्रमुख महिपाल रावत देवेंद्र प्रसाद चमोली विनोद सेमवाल घनश्याम लेखवार मोहन चमोली विजय लाल थपलियाल आचार्य रविंद्र दत्त लेखवार रतन मणि भट्ट के अलावा कई जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त किया।
3:00 बजे लंबी बीमारी के बाद अपने निवास स्थान में निधन हो गया उनकी उम्र 82 वर्ष के लगभग थी वह अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियों से भरा परिवार छोड़कर चले गए जिनका अंतिम संस्कार चिन्यालीसौड़ के नगुणघाट में किया जायेगा पितांबर दत्त लेखवार बाल्यकाल से ही क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे धनोल्टी विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह पंवार पूर्व विधायक महावीर रांगड़ ब्लाक प्रमुख सीता रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत वीरेंद्र चौहान श्याम सिंह चौहान जयेंद्र बिजलवान प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश लेखवार पूर्व प्रमुख इंद्र दत्त डोभाल राज्य आंदोलनकारी सोमवारी लाल नौटियाल पूर्व जेस्ट प्रमुख महिपाल रावत देवेंद्र प्रसाद चमोली विनोद सेमवाल घनश्याम लेखवार मोहन चमोली विजय लाल थपलियाल आचार्य रविंद्र दत्त लेखवार रतन मणि भट्ट के अलावा कई जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त किया।