उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

डिवाइन लाइफ ट्रस्ट मसूरी के द्वारा दिए गए प्रोजेक्टर का लाभ उठा रहे हैं थापला( गैड) के बच्चे।

2222222
 थत्युड |  जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापला (गैड) में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षण गतिविधि का संचालन करवाया जा रहा है।
प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चे कविताएं, कहानियां आसानी से गतिविधि के साथ सीख रहे हैं। साथ में बच्चे  हमारे परिवेश  विषय से संबंधित जंगली जीव जंतु  वनस्पतियों को फिल्मांकन के माध्यम से देखकर सीख रहे हैं। गणित में बच्चे  गुणा, भाग आदि गतिविधियों को वीडियो के माध्यम से सरलता से सीख रहे हैं समय-समय पर राष्ट्रीय अभियान जैसी स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री जी की मन की बात, एकता दिवस, प्रतिभा दिवस, का भी आनंद प्रोजेक्टर के माध्यम से ले रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक सूर्य सिंह पंवार का कहना है कि हमारे एनसीईआरटी का समस्त शिक्षण पाठ्यक्रम ऑनलाइन यूट्यूब में है हम फोन को सीधे प्रोजेक्टर से कनेक्ट करते हैं और जिस भी पाठ को पढ़ाना है उसे सीधे प्रोजेक्टर पर वीडियो के माध्यम से बच्चों को सिखाते हैं। जिसमें बच्चे गतिविधि के साथ पाठ को सीखते हैं चाहे वह कविताएं हो या पाठ आदि। उनका कहना है कि ग्रामीण बच्चों का टीवी के प्रति अधिक आकर्षण होता है जिस वजह से बच्चे प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई गई गतिविधि को रूचि पूर्ण तरीके से सीख रहे हैं। हम दिन भर की गतिविधियों के क्रियाकलाप को अवकाश के समय प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षण गतिविधि दिखाई जाती है जिसमें बच्चे अपनी गलतियों का स्व मूल्यांकन करते हैं और उसमें सुधार करते हैं। साथ ही यूट्यूब के माध्यम से गतिविधि आधारित शिक्षण गतिविधियां सांस्कृतिक कल्चर खेलकूद आदि  को भी दिखाया जाता है । विद्यालय  के प्रति बच्चों का
23333333

 आकर्षण है बच्चे स्वतंत्र आनंददाई शिक्षा का आनंद ले रहे हैं जिससे बच्चों का विद्यालय में ठहराव है यही कारण है कि अन्य गांवों से भी हमारे विद्यालय में बच्चे पढ़ने आते हैं। समय समय पर विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों में अभिभावकों को भी बच्चों की गतिविधि की वीडियो दिखाई जाती है। प्रात:काल बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से योग आदि भी सिखाया जाता है । अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधि को देखकर प्रसन्न होते हैं विद्यालय की बैठको मे अभिभावकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति  होना हमारे यही नवाचार को दर्शाता है। शिक्षक सूरत सिंह राणा ने कहा है कि आज के दौर में समय की मांग है कि नई नई गतिविधियों से जुड़ना जरूरी है नहीं तो हम तकनीकी डिजिटल दुनिया से पीछे रह जाएंगे ।इसलिए आज के दौर में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षण गतिविधि का होना आवश्यक है। शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार के अभिभावकों के द्वारा डिवाइन लाइफ ट्रस्ट मसूरी का धन्यवाद किया गया है कि उनके द्वारा  पिछले वर्ष हमारे   विद्यालय  उत्तराखंड के कई विद्यालयों को   उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल के. के .पॉल की उपस्थिति में राजभवन से प्रोजेक्टर उपलब्ध कराया गया है डिवाइन लाइफ ट्रस्ट मसूरी के इस सराहनीय सहयोग का लाभ ग्रामीणों बच्चों को मिल रहा है।  इस सराहनीय सहयोग के लिए ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!