थत्यूड
दारू की फैक्ट्री लगाने के लिए सरकार के पास बजट है लेकिन उच्च शिक्षा के विकास के लिए सरकार के पास बजट नहीं : राजमोहन रावत
नैनबाग में छात्रसंघ अध्यक्ष की भूख हड़ताल पांचवे दिन भी जारी
थत्यूड़। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्रसंघ अध्यक्ष राजमोहन सिंह रावत के दिल की आवाज “जागो युवा जागो” त्रिवेंद्र रावत की सरकार पंचायत चुनाव में पढ़े लिखे व्यक्ति को चुनाव लड़ने का एक्ट बनाती है लेकिन छात्र छात्राओं को अध्यापक से लेकर बैठने के लिए फर्नीचर एवं B.A की महत्वपूर्ण विषयों व M.A. आदि समस्याओं को लेकर रोड पर उतर कर अनशन पर बैठना पड़ रहा है सरकार ने उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई करोड़ों की घोषणा कर रखी हैं लेकिन वह करोड़ों रूपए कहां गायब हो जाते हैं उसका कुछ पता नहीं चलता धरातल की सच्चाई क्या है वह छात्रसंघके पदाधिकारियों द्वारा जगह जगह विरोध प्रदर्शन से पता चल रहा है देव भूमि उत्तराखंड में दारू की फैक्ट्री लगाने के लिए सरकार के पास बजट है लेकिन उच्च शिक्षा के विकास के लिए सरकार के पास बजट नहीं है जो युवा देश की रीड है आने वाले भविष्य व देश की कमान संभालने वाले है उन युवाओं को अपनी शिक्षा के लिए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है अध्यक्ष का कहना है कि छात्रों के हौसलों को तोड़ा जा रहा है यह सरकार देश की रीड को तोड़ने का काम कर रही है यह त्रिवेंद्र रावत की निकम्मी सरकार है जो खुद घोषणा कर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत भूल जाते है।
पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे महाविद्यालय नैनबाग के छात्र संघ पदाधिकारियों कि और आंख बंद कर कुर्सी पर बैठे हुए हैं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री। समर्थन में गौरव बिष्ट, रोहन भंडारी, विपिन, महेश तोमर,गोविंद, नितिन कपूर, मोनिका, कल्पना ऋषि का आदि मौजूद है।