थत्यूड

मजगांव में ईगास दिवाली की धूम,क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने की शिरकत

 AVvXsEi4Esmzd70meGJqLZC9CGjdxDFqkipVEJkQfhOujuEc lnJXXKS bSZ8Ly5NGE39XAKNGoB7Bf3s37yI4jA5wCpBlCj9aCKRmIN2jk1tSoH GD5 lhlRn KIeqsdUobOjzlK89eMohrdkBrtx lWQrD8ASSKzjaeYHX8JQETRLbCyI3mzV4h1L3Io9qSQ=s320

(मुकेश रावत) 

थत्यूड़। ईगास दिवाली के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मजगांव में किया गया है जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में प्रधान बीना देवी क्षेत्र पंचायत रजनी देवी विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर धनोला आचार्य हूंकम कंडारी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि ओम प्रकाश पवार प्रधान अरविंद सकलानी क्षेत्र पंचायत सरिता रावत सामाजिक कार्यकर्ता गौरव तिवारी ऋषि राम सेमवाल यशपाल कंडारी ओम प्रकाश भट्ट विनय कुमार हिमानी रमोला सीमा आर्य  बबीता आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 

AVvXsEhAJsjmGronQXRD9owtPaF7iDUJSiLpR3w5vzfKWFvrBIa5syOY2OPb2VnN4a99 7 Ars2UrxuHSmDoznSg4qK4OMGLEBaM6lwVKhUsiOf7iAo7yvbYBgbFrzN8ZpACAxdWgs0DGnFvodj 6xTqdXEh7ina gVmFNXvI1tdWqO0EyvsQh9iMwvnUrTn4g=s320

इस अवसर पर क्षेत्र विधायक  प्रीतम सिंह पवार के द्वारा हाईस्कूल विद्यालय के लिए  50,000 रुपये के फर्नीचर  देने की घोषणा की है और इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम संयोजक कमलेश सकलानी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विगत वर्षों से विभिन्न ग्रामसभा में किए जा रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!