अपराधथत्यूड

आठ लाख की चोरी का थाना कैम्पटी पुलिस ने किया खुलासा,एक अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित चोरी का माल बरामद।

AVvXsEhPBAdypol70uXdGd9F9PyDcNqlCLmHECRs6wpgZvbn7szuC91owajbgWu5GDWh9SetR U4LWrBZhIe6JPMN8q8olGDqJauw5aK 2No0uCVh4fSHTKRnAg8 tgM3q4lfTEvAzCClqm8d746OfEkFPU87hLvNdzaPjXWJa5HcoGwL K egKuR61fveACUg=s320

दिनांक 14/15.02.2022 की रात्रि में नैनगांव स्थित विकासनगर-डांमटा-बड़कोट मुख्य मार्ग पर खड़ी टाटा हिताची पोकलैंड मशीन के अंदरूनी पार्ट्स (कीमत करीब ₹ 8,00,000/-) क्रमशः 03 ट्रैक मोटर, 02 चैन गरारी, 12 बोल्ट व मशीन खोलने के उपकरण आदि चोरी हो जाने के संबंध में पोकलैंड मशीन की देखरेख करने वाले अर्जुन सिंह रावत पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी नैनगांव थाना कैंपटी, जिला टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना कैंपटी में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

घटना की गंभीरता एवं बड़ी मात्रा में चोरी के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण किए जाने हेतु थानाध्यक्ष कैंपटी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीमों द्वारा राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल व  रविंद्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के कुशल पर्यवेक्षण में गहन सुरागरसी-पतारसी सहित लगभग 50 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, 130 वाहनों की चेकिंग व क्षेत्र के 80 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए 34 घंटे के भीतर दिनांक 16.02.2022 की सांय घटना में शामिल अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन HR-50C-3940 Maruti Ertiga सहित गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर घटना का सफल व त्वरित अनावरण किया गया।

घटना के त्वरित व सफल अनावरण पर आज दिनांक 17.02.2022 को SSP टिहरी द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने 02 अन्य अभियुक्त साथियों क्रमशः देव सिंह निवासी मुजफ्फरनगर व सुनील तोमर निवासी मथुरा (उ0प्र0) के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है। घटना का मास्टरमाइंड अभियुक्त सुनील कुमार है, जो पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर भी है तथा मशीनों की संपूर्ण जानकारी रखता है। गिरफ्तार अभियुक्त व सुनील तोमर पहले भी जनपद उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में रहकर पोकलैंड चलाने का कार्य कर चुके है, जिस कारण उन्हें क्षेत्र की तथा क्षेत्र में स्थित पोकलैंड मशीनों की संपूर्ण जानकारी रहती थी। अभियुक्तगणों द्वारा पूर्व में जनपद उत्तरकाशी में भी पोकलैंड मशीन के पार्ट्स चोरी किए जाने की घटना की गई है, जिस संबंध में उत्तरकाशी पुलिस से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा रही है। घटना में शामिल वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

—————————————-

जितेंद्र पुत्र हुकम सिंह (उम्र 32 वर्ष) निवासी ग्राम फालेन थाना कोसीकला जनपद मथुरा (उ0प्र0)

वांछित अभियुक्तगण

—————————————-

1:-देव सिंह पुत्र रमेश चंद्र चौहान निवासी गांधी नगर मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)

2:-सुनील तोमर निवासी ग्राम फालेन थाना कोसीकला जनपद मथुरा (उ0प्र0)।

पुलिस टीम (थाना कैम्पटी)

—————————————-

थानाध्यक्ष कैंपटी अजय शाह, उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता, उ0नि0 करम सिंह चौहान, म0उ0 नीलम, हे0कां0(प्रो0) सोहनवीर रावत,कां0 जसवीर चौहान, म0कां0 मीना तोमर,कां0 भरत लाल, कां0 मुकेश रावत, कां0 लोकेंद्र सिंह, कां0 धर्म सिंह, म0कां0सोनम, कां0 चालक प्रवीण चौहान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!