थत्यूड

त्याग व समिर्पिता से सवर्ती है जिंदगी: पर्यावरणविद् डॉ सोनी।

AVvXsEg3a57OB03Vh9FvGlU r qVcIkErGbxI3IipuLdgAu AM7HTm8HmvsilqW vdaiyVXi8agHtZXLvevkPve2EmzXSDJ S MOlyKQ MprwJD L6uShMlImCIOuoKNgghVidP0MNwh3TrJsYbXxiIexCBUmbf5lDfpe1rtadqSCbdNCInNL W07h26RK GVA=s320

थत्यूड़: राजकीय इंटर कॉलेज मरोडा (सकलाना) में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारम्भ उत्तराखंड में वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा मेहनत, त्याग, लगनशीलत व कार्य के प्रति समर्पिता जीवन को हर संघर्षों से लक्ष्य तक पहुचाती हैं और यही संघर्ष हमारे जीवन को सवारती हैं। एनएसएस छात्रों में सकारात्मक सोच विकसित करते हुए भाईचारे, देश प्रेम व सेवा की भावनाओं को सिखाती हैं ताकि समाज में प्रेम बंधुत्व बना रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शरद चंद्र बडोनी ने कहा स्वयंसेवियों का उद्देश्य जन जन में भाईचारे की भावना के लिए कार्य करना चाहिए तभी हमारा समाज अच्छा होगा। शिविर में देवेंद्र पुंडीर, पहल सिंह, इंद्रदेव वशिष्ठ, गिरीश कोठियाल, नवीन भारती, कुलदीप चौधरी, राजेन्द्र रावत, मनोज सकलानी, रामस्वरूप उनियाल, रघुवीर पुंडीर, राकेश पंवार, शशी ड्यूडी, पवित्रारानी, अंजना गैरोला, तेजी महर, सुशीला रतूड़ी,  अनिल हटवाल, विजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, साक्षी, शिला, स्वाती, निकिता, कृष्णा, राहुल, विपिन आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!