थत्यूड

लंढोर कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी द्वारा 10 अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर हरेला पर्व पर 5000 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य

IMG 20220716 WA0033

थत्यूड़। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अंतर्गत लंढोर कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी द्वारा 10 अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर हरेला पर्व पर 5000 वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा जिसके अंतर्गत दिव्यांग जनों द्वारा देहरादून डिस्ट्रिक्ट और टिहरी डिस्ट्रिक्ट में 3500 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य संस्थाएं लेमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर मसीहा अस्पताल चंबा एबीसी सेंटर जागरण नैनबाग संपन्न पोखरी संवेदना प्रोजेक्ट  जौनपुर ब्लॉक महिला उत्थान समिति मसूरी एग्नेश कुंज सोसायटी सिंघनीवाला मेडिकल अंबेसडर प्रेम नगर लाइव फॉर ऑल सहसपुर जिसमें की ब्राइडल लुक आजीविका प्रोजेक्ट के द्वारा निर्णय लिया गया की 5000 पौधों का हरेला पर्व के दौरान दिव्यांग जनों द्वारा वृक्षारोपण कराए जाने सुनिश्चित हो वह दिव्यांग जनों को भी समाज में स्थान मिले और मुख्यधारा में सहभागी हो सके सोशल गतिविधियों में भाग ले। 


👆👆देखिये वीडियो 

जिसमें डीएफओ मसूरी डीएफओ चंबा डीएफओ देहरादून हॉर्टिकल्चर सचल कृषि उद्यान सहसपुर दीया 4 इंच देवलसारी अन्य सरकारी संस्थाओं के द्वारा फलदार पलाई व सौंदर्यीकरण के वृक्ष  प्राप्त किए जिसमें कि 3000 वृक्ष वृक्षारोपण कर दिया गया है 2000 वृक्ष आने वाले 2 दिन में दिव्यांग जनों द्वारा वृक्षारोपण किए जाने का लक्ष्य है यह परियोजना सीरियल देहरादून डिस्ट्रिक्ट में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर ब्राइट लुईक प्रोजेक्ट ऑफिसर के साथ राजकुमार प्रोजेक्ट मैनेजर अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया जिसमें की विजय रतूड़ी राजवीर पवार राजेश सिंह हेम प्रकाश मनोज डेविड मसीह जगदार उषा जगधार रंजीत धीमान  अनुज ए के एस होप अक्षय नीतू रानी अंजू ध्यानी अनीता चरण आदि लोग मौजूद रहे। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!