सुनील सजवाण धनोल्टी
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर विकास खण्ड के ठक्कर कुदांऊ गांव में इन दिनों लोग पेयजल के लिए परेशान है|
पुरा गांव पानी की समस्या से वर्तमान मे जुझ रहा है|
गांव मे पानी का एक मात्र स्त्रोत है जो अत्यधिक गर्मी पडने के कारण सुखने की कागार में है| गांव मे पानी न होने से कास्तकारो किशानो को भी भारी नुकशान हुआ है वंही गांव के पालतु पशुओ को भी पुरा पानी नही मिल पा रहा है|
स्वछ भारत मिशन के तहत गांव मे बने शौचालय पानी की किल्लत से संचालित नही हो पा रहे है |
ग्राम प्रधान श्याम सिंह चन्दोला ने इस सम्बन्ध में जल संस्थान विभाग को लिखित व मौखिक रूप से भी अवगत कराया है पर अभी तक कोई व्यव्यथा पेयजल की गांव मे नही बन पायी वंही गांव वाले पेयजल के लिए इन दिनो एक कि० मी० निचे गदेरे मे जाकर पेयजल भर कर ला रहे है|
ग्रामवासी प्रेम सिंह गुंसाई, सोबत सिहं गुंसाई, जसवीर गुंसाई ,संजय गुंसाई ने जलसंस्थान व प्रशाशन से गांव मे एक नई पेयजल योजना की मांग की है गांव वालो का कहना है कि नई योजना बन जाने से उन्हे पेयजल की किल्लत से निजात मिल सके।