थत्यूड़ | कल रात करीब 10:00 बजे बिलोन्दी पुल दसजूल जौनपुर टिहरी में सतपाल पुत्र मुसद्दी ग्राम डांडा की बेली की परचून की दुकान में शार्ट सर्किट होने से सारा सामान जल गया जिसमें नगदी पैसा एवं खाता वही के साथ सारा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया सतपाल सिंह ने बताया की वह रात को अपनी दुकान को बंद करके घर चले गए थे तभी रात को करीब दस बजे उनको किसी गाडी वाले ने फोन करके बताया की दुकान के अंदर से धुँवा निकल रहा रहा है जिससे बाजार में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया।