थत्यूड

आजीविका परियोजना के द्वारा तेजपत्ता पौधों का रोपण करके हरेला पर्व मनाया

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 16%2Bat%2B4.28.28%2BPM



थत्यूड़।  टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में आजीविका परियोजना के द्वारा थत्यूड़ के ब्रहमसारी गांव में तेजपत्ता के पौधों का रोपण करके हरेला पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। आजीविका परियोजना में कार्यरत तकनीकी समन्वयक नीरज बलूनी ने कहा कि ब्रहमसारी गांव में लगभग 1000 पौधों का रोपण किया गया है जिन्हें भविष्य में व्यवसाय के रूप में उपयोग किया जाएगा जिसके लिए परियोजना ने गढ़वाल विश्वविद्यालय व ह्यूमन इंडिया से खरीदारी का समझौता किया है इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जयपाल वर्थवाल परियोजना समन्वयक उपेंद्र सजवान डीपीओ प्रवेश पोखरियाल हरी प्रसाद लेखवार  अवर अभियंता कविता नेगी  जयपाल सजवान समन्वयक नागटिवा सीआरसी अरविंद परियोजना सहायक प्रबंधक कृषि मयंक नौटियाल प्रदीप नौटियाल बबीता पूनम अनीता सरिता देवी रश्मि आदि लोग उपस्थित थे।

देखिये वीडियो 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!