थत्यूड़। जंगली मसरूम खाने एक ही परिवार के अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है घटना कण्डीसौड़ तहसील की नगुण पट्टी के गैर(नगुण) गांव की है बताते चले कि 30 जुलाई शाम को एक हु परिवार के पाँच लोगो ने मशरूम की सब्जी खाई थी जिनकी हालात अगले दिन 31जुलाई को बिगड़ने पर उन्हे सी एच सी छाम ले जाया गया था
घटना के बाद सोमवार प्रातः तीन बजे अनीता(30) पत्नि सुमन लाल ने भी इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में दम तोड़ दिया।अनीता गर्भवती थी।इसके बाद दोपहर बाद बेटी शिवानी(13) पुत्री सुमन लाल की भी मौत हो गई ।सुमन लाल के बेटे अभिराज(04) की 1 अगस्त को मौत हो चुकी है।सुमन लाल के पिता शिवदास(65) व माता(64) भी गंभीर हालत में हैं।अभी दोनों देहरादून इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं। इस दुःखद घटना से क्षेत्र के लोग गमगीन का माहौल हैं।परिवार की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब थी।अब इस घटना के बाद स्थिति नाजूक हो गई है।पहले बेटे फिर गर्भवती पत्नि व बेटी की मौत, के बाद सुमन पूरी तरह टूट चुका है जहां रीस्तेदार व आसपास के ग्रामीण उसे ढाढस बँधा लहे है बृद्ध मां-बाप गंभीर हालत में दून के इन्द्रेश मे भर्ती है घटना सुमनलाल के लिए किसी कहर से कम नहीं है।
विडियो देखे-