थत्यूड

धनौल्टी : किसानों को जैविक खेती करने के लिए किया जागरूक

 WhatsApp%2BImage%2B2019 07 25%2Bat%2B8.40.59%2BAM

थत्यूड़।  जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जौनपुर के ग्राम पंचायत एवं पर्यटन नगरी धनोल्टी में उधान विभाग द्वारा( एल आर पी ) के तहत आने वाली ग्राम पंचायत के किसानों को उद्यान विभाग से आए विशेषज्ञों ने किसानों को उनकी खेती व बागवानी के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमें उनके द्वारा पूर्व में दिए गए गोभी मटर आलू बीन के अलावा फलदार वृक्ष सेब खुमानी आडू आदि की फसलों पर छिड़काव हेतु दवाइयां वितरित की गई किसानों को परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत लोगों  को जैविक खेती करने के लिए जागरूक किया और जैविक खाद का प्रयोग करने को कहा गया जिसमें उधान विभाग नई टिहरी से सोनिका चौहान जयबीर रमोला क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेन्दर बेलवाल देवेन्द्र बेलवाल किसान विजय सिंह राणा जीतपाल राणा डिगपाल सिंह रविन्द्र सिंह राकेश बेलवाल मदनदास सुबदा देवी मुकेश बेलवाल जसवंत बेलवाल सरवीन रमोला राजपाल राणा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!