ताज़ा ख़बरथत्यूड
राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव में विद्यालय शाखा इकाई का गठन, अनुप कुमार सक्सेन बने अध्यक्ष
थत्यूड। शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव टिहरी में विद्यालय शाखा इकाई का गठन किया गया जो की जौनपुर ब्लॉक मंत्री मदन मोहन सेमवाल की उपस्थित में आज सम्पन्न किया गया।
पुरानी कार्यकारणी को भंग करते हुऐ नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अनुप कुमार सक्सेन, प्रवक्ता गणित,मंत्री वीरेंद्र रावत सा0अ0 गणित कोषाध्यक्ष मान सिंह लीगवाल प्रवक्ता हिन्दी सगठन मंत्री प्रेम लाल भट्ट,महिला उपाध्यक्ष कु0सोनिया प्रवक्ता संस्कृत उपाध्यक्ष विनय कुमार धस्माना प्रवक्ता राजनीति वि0 अन्य सभी सदस्य इस में उपस्थित रहे।
सगठन के पूर्व अध्यक्ष कमलेश सकलानी ने सगठन के महत्व को सविस्तार से उस पर अपने विचार रखे और पूर्व कार्यकारणी को भंग करते हुए नई कार्यकारणी के गठन की घोषणा की यह कायर्क्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश सेमवल की निगरानी में सम्पन्न हुआ।