नैनबाग घोडाखोरी
बनचोर मोटर मार्ग के ऐन्दी बसाणगांव के पास पिकअप वाहन अनियंत्रण हो कर खाई गिर गई।
जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई एक घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनवाग
लाया गया।
देखिये वीडियो 👆👆
विकास नगर से
बनचोरा जा रहा पिकअप वाहन मूर्गा से भरकर था कि ग्राम बसाण गांव के पास वाहन
संख्या इके सीए 1783 ऐदी बमसा गांव के अचानक अनियंतण होने से खाई में गिर गया
जिसमें जगी पुत्र शंकरु ग्राम बडाराम पुर सहसपुर जिला देहरादून उम्र 45 वर्ष।
अल्लाऊदीन पुत्र
शेर मुहम्मद बडाराम पुर सह पुर उम्र 26 वर्ष मौके पर मौत हो गई । घायल जगी पुत्र शंकरु ग्राम
बडाराम पुर सहसपुर जिला देहरादून उम्र 45 वर्ष को
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनवाग के उपचार के बाद हायर सेन्टर विकास नगर भेजा
गया।