Blog

19 मई रविवार: आज का राशिफल

19%2Bcopy

मेष राशि

निवेश और बचत के मामले में सावधानी बरतें। घरेलू खर्चे भढने की संभावना है। दांपत्य जीवन में तनाव पैदा हो सकता है। कुछ कठिन परिस्थितियाँ सामने आएंगी।

वृष राशि

रोजमर्रा के कार्यों में रुकावटे आने की संभावना है। पूरा ध्यान अपने टारगेट पर रखें। नए अनुभवों के लिए तैयार रहें। कारोबार के सिलसिले से यात्रा हो सकती है।

मिथुन राशि

शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशियां आएंगी। आपको महत्वपूर्ण मामलों में किसी की सलाह जरूर लेनी चाहिए। किस्मत के सितारे कुछ मामलों में आपके फेवर में रहेंगे।

कर्क राशि

हो सकता है की आपको कोशिश और मेहनत का फल कम मिले इससे अपने धैर्य को कम न होने दें। परिवार के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और उनकी सलाह लें।

सिंह राशि

नजदीकी लोगों के साथ तनाव भढने की संभावना है वाणी में मधुरता और संयम बनाये रखें। सोच में सकारात्मकता रखें इससे उत्साह और जोश में वृद्धि होगी।

कन्या राशि

किसी भी तरह के गुप्त कार्यों में किसी की सहभागिता अच्छी नहीं होगी। ऐसे काम अकेले करने से ही सफलता हासिल होगी।

तुला राशि

यह दिन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और भाग्यशाली रहने की संभावना है। निवेश के लिए बिल्कुल उचित समय नहीं है। आर्थिक रूप से आपको काफी लाभ रहने के आसार हैं।

वृश्चिक राशि

अपने जीवनसाथी या परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद होने की संभावना है। हो सके तो अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें और संयम से कामले।

धनु राशि

आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा और शक्ति का एहसास करेंगे जिस कारण कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन प्रशंसनीय होगा।

मकर राशि

अपने कामकाजी जीवन को व्यक्तिगत व पारिवारिक जीवन पर हावी ना होने दें। सकारात्मकता संतुलन और संयम रखें आप हर क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर होंगे।

कुंभ राशि

यदि पिछले कुछ समय से आपका कोई कार्य रुका हुआ है तो मेहनत और लगन के साथ उसे पूरा कर सकते हैं। यदि किसी की मदद की जरूरत है तो निसंकोच हो कर मदद मांगे।

मीन राशि

व्यवसायिक रूप से किसी नई परियोजना में निवेश करने का मन बना सकते हैं। मुनाफा रहने के अच्छे आसार हैं हो सकता है कि आप कामकाज के दबाव के चलते अपने परिवार को पूरा समय नहीं दे।

1d0a4bfa e7cb 463c bb87 5dc1f1c51c24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!