मसूरी

मसूरी झील में नाबालिग युवती का शव मिलने से मचा हडकंप, पुलिस जांच में जुटी

AVvXsEgyutbvkgjIEUUDbSmwCR9KEK9rI aXRyB9YwJ6EMplXV78t7Wd4e284iafmO6FWOCW9 ZiZG0GUXL6vtkrCFCe3 sVBHI C96DhyGtarbEeNP Y8IbEEU3sul 1 RzkB1BlXz12z912CyYZ1OQlPnziGQRgzJ1jAMV31CypFX2X2x3BdoTOe6Fiivy6Q=w320 h171

मसूरी में करीब 15 साल की युवती का शव मसूरी के पर्यटक स्थल मसूरी झील में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवती के शव की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को झील से निकालकर कब्जे में लिया गया। वहीं झील से मिले मोबाइल के बाद रितिका की पहचान सोनाली निवासी श्री कोर्ट श्रीनगर गढ़वाल के रूप में हुई है वहीं पुलिस द्वारा  लगातार आसपास के सीसीटीवी कैमरा और लोगों से पूछताछ कर रही है मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 7 और 8 बजे के बीच में मृतिका मसूरी झील के मुख्य गेट पर पहुंचे और वहां पर मौजूद सफाई कर्मचारी से झील जाने के लिये मुख्य गेट खोलने की बात पूछी जिस पर सफाई कर्मचारी ने कहा कि 10 बजे के बाद झील का गेट खोला जाता है जिसके बाद मृतिका ने पास की कुर्सी उठाई और मुख्य गेट से छलांग मारकर झील की ओर चली गई वह झील के पास लगे  सीसी कैमरे में देखा जा रहा है कि युवती झील की ओर गई ।उन्होंने कहा कि युवती के पास से अभी तक कोई सामान बरामद नहीं हुआ है सीसीटीवी कैमरे में युवती के हाथ में मोबाइल देखा जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है उन्होंने कहा कि झील से मृतिका का फोन बरामद हुआ है जिससे उसकी पहचान सोनाली निवासी श्रीकोट श्रीनगर गढ़वाल के रूप में हुई है उन्होंने कहा कि मृतिका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है वही  मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा गया है वहीं परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सफाई कर्मचारी ने बताया कि सुबह के समय वाह मुख्य गेट पर साफ सफाई कर रहे थे की एक युवती आई और झील के गेट खोलने की बात की गई जिस पर उन्होंने कहा कि 10 बजे के करीब झील का मुख्य गेट खोला जाता है वह युवती पे पास पड़ी कुर्सी मुख्य गेट पर लाई और गेट से छलांग लगाकर झील की ओर चली गई। जिसके बाद अपने साफ सफाई में व्यस्त हो गए । स्थानीय जनप्रतिनिधि राकेश रावत ने कहा कि झील में युवती ने कूदकर आत्महत्या की होगी। उन्होने कहा कि झील में गंदगी का अंबार है झील की साफ सफाई पिछले 5 सालों से नहीं हुई ह। उन्होंने कहा कि मृतिका के पास मोबाइल था और हो सकता है वह झील में गिरा हो परन्तु झील में गंदगी और काई के कारण झील में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने नगर पालिका परिषद से जल्द झील और आसपास के क्षेत्र की सफाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!