Blog

राशिफल 3 सितम्बर

Aaj Ka Rashifal In Hindi 1 August 2019

मेष

आप स्वास्थ्यवधर्क एवं मजबूत हैं। स्वयं की योजनाओं एवं परियोजनाओं के साथ आगे बढ़िए, आप सफलता हासिल करेंगे। खेलों एवं छोटी चुनौतियों को आपका प्यार इस दिन आपके लिए निर्धारित यात्रा को आनन्ददायक बनाएगा।

वृषभ

इस दिन आपकी संताने आप लोगों को अधिक सहयोग देंगे। आपके सपनों को साकार करने हेतू वे अपना योगदान देंगे। उनके जीवन में पैतृक देखभाल की कितनी ज़रुरत है यह समझ में आने के उपरान्त आप उनके साथ बिताने को अधिक वक्त निकालेंगे ।

मिथुन

आपका कैरियर अथवा रुची कुछ भी हो, आपकी दृढ़ता, प्रबल चाह और काफी सारा धीरज आप लोगों को जीत दिलाता है एवं अत्यधिक व्यक्ति आपकी शक्ति एवं तत्परता से मैच तक नही कर पाते।

कर्क

एक कामयाब उद्यम प्रारम्भ करने के स्वयं के मनोभाव को आगे बढ़ने को और वक्त लगेगा, वक्त आपके लिए अनुकूल नहीं है। अवसाद की जरुरत नहीं है, यह बुरा वक्त ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा, आप काफी जल्द अपने आप को भाग्यशाली साबित करेंगे।

सिंह

आप किसी भ्रम की दुनिया में जिंदगी जी रहे हैं। इस परिस्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करें, अन्यथा आप लोगों को इसके कारण बाहर निकलना काफी कठिनाई होगा।

कन्या

किसी अप्रत्याशित इंसान से अप्रत्याशित प्यार निवेदन आपके मन में कुछ अलावा ऊर्जा एवं खुशी लाएगा। आप लोगों को इसके बारे में सोचने एवं निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार है।

तुला

आप सलाह एवं समर्थन को दूसरों पर अधिक विश्वास करेंगे। पश्चात में यह बस आपके लिए वजन में बदल जाएगा, क्योंकि आपके व्यक्तिगत वृद्धि को आपको किस चीज की आवयश्कता है, इसका चयन करने को आप अन्तिम अधिकारी हैं।

वृश्चिक

आप किसी भी काम को करने को तैयार होंगे क्योंकि आपकी मानसिक एवं शारीरिक ताकत इसके चरम पर है। स्वयं की ताकत को किसी काफी अच्छे और उद्देश्यपूर्ण काम में लगाने की कोशिश कीजिए।

धनु

तर्क करने की आपकी शक्ति के कारण आप संसार को श्याम एवं श्वेत में देखेंगे, जो व्यावसायिक मामलों में आपकी मदद करेगा। आपके अंदर गहरी असुरक्षा की भावना एक प्यार स्थिति को भौतिक सुख द की अपेक्षा अधिक कष्टदायक बनाएगी।

मकर

भाई-बहनो के साथ घुलते मिलते समय आपके शब्दो में संयम होना महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनसे बात करते समय आप कहाँ गलत व्यवहार कर रहे हैं यह आप लोगों को पता भी नही चलता।

कुम्भ

जबरदस्ती भोजन और उकसाया गया मदिरापान आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है। गौर और स्वनियंत्रण इस स्थिति से बाहर निकलने को आपकी मदद करेगा। यह हफ्ता आपके लिये मुश्किलों से भरा होगा। पिता के रुप में स्वयं के बच्चो की ज़रुरतों को पूरा करना आपके लिये जटिल होगा।

मीन

आपका अहम आप लोगों को दूसरों के सामने दोषी एवं उपद्रवी प्रस्तुत करेगा। मिजाज का परिवर्तन रियली आवश्यक है, क्योंकि आप स्वयं के नैतिक सिद्धांतों के मुताबिक भी काम नहीं कर रहें है।

पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार 
9837081951

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!