उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वालथत्यूड

जिलाधिकारी ने किया एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी में विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण।

IMG 20220404 WA0023

  • 8 लाख 50 हजार की धनराशि जलागम विभाग को वाहन खरीदने के लिए कराई गई उपलब्ध 

थत्यूड़। सोमवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल  इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल में विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा कृषको के उत्पादों को विक्रय करने के लिए संचालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के अनुरूप 2019 में एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल में उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम विकास परियोजना फेस 2 टिहरी गढ़वाल द्वारा स्थापित किया गया था। इस ग्रोथ सेंटर का उद्देश्य स्थानीय कृषकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना, विभिन्न प्रकार के उत्पादकों को एकत्रित कर उनका मूल्यवर्धन एवं संरक्षण करना है और विभिन्न प्रकार की बैंकिंग और इंपोर्ट आदि की सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह ग्रोथ सेंटर पिछले 2 साल से संचालित किया जा रहा है।

IMG 20220404 WA0025

पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विभिन्न उत्पादों को एकत्रित करने में परिवाहन लागत अधिक आने पर ग्रोथ सेंटर संचालक द्वारा जिला प्रशासन से भार वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, ताकि विभिन्न कृषि निवेशकों के उत्पादकों का ढुलान कार्य करने में आसानी हो सके। जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन के सहयोग से 8 लाख 50 हजार की धनराशि जलागम विभाग को वाहन खरीदने के लिए उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर को संचालित कर रहे ग्राम कृषक स्वायत सहकारिता सदस्यों को अपने उत्पादों को विक्रय करने के लिए सुभकामनायें देते हुए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप परियोजना प्रबंधक जलागम थत्यूड़ नवीन वर्फाल पूर्व प्रधान जनक बिष्ट संतोष बिष्ट सुशील रौंछैला सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!