उत्तराखंडशिक्षा

अच्छी पहल : आदर्श विद्यालय ललोटना के शिक्षकों द्वारा बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा।

ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24 न्यूज

%25E0%25A4%2586%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B6%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25AF%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%259F%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B6%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B7%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%259A%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259A%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%25AA%2B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AA%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A7%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25AE%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%2591%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25B6%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B7%25E0%25A4%25BE

पाठ्यक्रम के आधार पर 3D डेमो एनिमेशन पीपीटी आदि अनेक प्रकार की वीडियो या इमेज विकसित कर ग्रुप में साझा करते हैं शिक्षक 

थत्यूड। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड के आदर्श विद्यालय ललोटना के शिक्षक लॉक डाउन में विद्यालय बंद होने के चलते बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण करा रहे हैं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी उनियाल ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा 27/7/2019 को अभिभावकों से सीधे संपर्क और शिक्षण गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था इसी ग्रुप के माध्यम से विद्यालय के शिक्षक कंप्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से पाठ्यक्रम के आधार पर 3D डेमो एनिमेशन पीपीटी आदि अनेक प्रकार की वीडियो या इमेज विकसित कर ग्रुप में साझा करते हैं साथ ही कहा कि  अभिभावकों का भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है जिससे  बच्चे घर बैठे ही अपने शिक्षकों के ज्ञान का लाभ उठा रहे हैं बच्चे और अभिभावक इस नए अनुसंधान मैं खूब रुचि ले रहे हैं बच्चों की विकट समस्याओं या व्हाट्सएप उपलब्ध ना होने की दशा में शिक्षक अभिभावक दूरभाष से भी सीधे बच्चों से बात करके समस्या का निराकरण करते हैं. आदर्श विद्यालय ललोटना में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक 80 बच्चे अध्ययनरत हैं लगभग सभी अभिभावकों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध होने से बच्चों को यह लाभ मिल रहा है विद्यालय का सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होना था जो कि अध्यापकों ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह नेक काम मार्च के अंतिम माह से ही प्रारंभ कर दिया था इससे पूर्व शिक्षकों द्वारा कक्षा शिक्षण में स्मार्ट क्लास और आईसीटी का भरपूर उपयोग किया जाता रहा है विद्यालय में 4 सहायक और एक प्रधान अध्यापक नियुक्त है ऑनलाइन शिक्षण की यह संपूर्ण प्रक्रिया ग्रुप एडमिन और विद्यालय प्रशासन की देखरेख में संचालित होती है विद्यालय में विभिन्न विषयों गणित के विजय सेमवाल हिंदी के महादेव गौड़ अंग्रेजी के अजय नेगी और सामान्य में रचना अध्यापक नियुक्त है सभी स्टाफ अपने अपने विषय में आईसीटी का प्रयोग करते आए हैं और इस समय घर बैठे ही बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!