ताज़ा ख़बरथत्यूड

प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने की कवायद शुरू डीएम ने उद्यान विभाग को 20 हजार अखरोट व 20 कीवी की पौध को उगाने का दिया लक्ष्य

WhatsApp%2BImage%2B2020 07 12%2Bat%2B8.42.03%2BAM
मुकेश रावत।फास्ट खबर24

थत्यूड़। रविवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत राजकीय उद्यान मगरा, रौतु की बेली गांव में काश्तकारी उत्पादन, राजकीय इंटर कालेज खेल मैदान ढाणा, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़, युथ एग्रो फार्म पापरा, जलागम द्वारा सहायतित एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी का निरीक्षण किया।

राजकीय उद्यान मगरा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि उद्यान फार्म में अखरोट और कीवी को प्राथमिकता देते हुए 20-20 हजार पौध तैयार करने के निर्देश दिए है वही जर्जर व टूट चुके पॉली हॉउस को तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिए है। 
WhatsApp%2BImage%2B2020 07 12%2Bat%2B8.53.36%2BAM
ताकि प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम के तहत  फल पौध की मांग के सापेक्ष पूर्ति कराई जा सके। गौरतलब हो कि वर्तमान में इस राजकीय उद्यान में विभिन्न प्रकार की फलपौध तैयार की जा रही है।  इसके उपरांत जिलाधिकारी ने रौतू की बेली गांव में फसल उत्पादन, पशुपालन, पनीर व दूध उत्पादन इत्यादि का भी जायजा लिया।
WhatsApp%2BImage%2B2020 07 12%2Bat%2B5.10.06%2BPM%2B%25281%2529
गर्भवती महिलाओं के लिए अति महत्वपूर्ण दवाई फोलिक एसिड भी नहीं मिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर उन दवाइयों की सूची उपलब्ध कराने के जो आवश्यक दवाई केंद्र में उपलब्ध होनी चाहिए बाहर से पर्ची लिखने का सिस्टम तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए लापरवाही में की जाएगी कड़ी कार्रवाई 

 जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  जनप्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के सदस्यों ने दवाओं के लिए बाहर के मेडिकल स्टोरों की दावा लिखे जाने की शिकायत पर संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार लगाते हुए 15 दिन के भीतर उन सभी आवश्यक औषधियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है जो स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बाहर की दावा के लिए पर्ची सिस्टम की आगे से कोई शिकायत न आने पाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने दावा स्टोर की स्टॉक पंजिका का भी अवलोकन किया। वही उपजिलाधिकारी धनोल्टी को सामान्य कार्यालय दिवस में स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के भी निर्देश दिए है। थत्यूड़-डाणा मोटर मार्ग की जर्जर हालत को देखते जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ को कार्यवाही के निर्देश दिए है। 
WhatsApp%2BImage%2B2020 07 12%2Bat%2B12.53.51%2BPM
 इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जलागम के यूथ एग्रो फार्म समेकित खेती मॉडल पापरा व एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी का भी निरीक्षण किया। क्षेत्र में जलागम के रोजगार सृजन से जुड़े इनोवेटिव कार्यो की सराहना की। इस दौरान उप जिलाधिकारी रविंद्र ज्वाठा, अध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम महावीर रांगड़ पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर, प्रबंधक जलागम नवीन बर्फाल,  प्रधान ख्यार्सी आदि उपस्थित थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!