मसूरी

मसूरी में बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने बर्फबारी का जमकर लिया आनंद

AVvXsEgw0KRb44U2SwBc2K3BndJqW6WLDYmVPcJO iUOT0Dmevn2JyGs79n2Hd6eqPI5mKFzJ7NwxX9KJjGtR64Qm5cb9QhlUUM6jZprIguK2dlk nh0ulvsRDclGrKHcQ3CWvYRtV5T I3zzN6el oxzPwv6WiscYJXD6ub3iEx7BzWVm2bQf1EB HAOkBEA=s320

अक्षय ने सोशल मीडिया में मसूरी बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए लिखा है कि मसूरी यू आर ए ड्रीम तो शूट

देखिये वीडियो

पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरुवार को जमकर बर्फबारी हुई जिसका आनंद लेने के लिये र्प्यटक मसूरी आ रहे है वही मसूरी के स्थानीय लोग भी बहुत खुश है। वह बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार भी मसूरी में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ बर्फबारी का जमकर आनंद लेते हुए नजर आये। अक्षय कुमार ने शूटिंग के कुछ समय निकाल कर बर्फबारी का आनंद लेते हुए नजर आये। वह अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में बर्फबारी का आनंद लेते हुए एक वीडियो को पोस्ट कर लिखा की वह मसूरी के दिवाने हो गए है। 

यह भी पड़े :

➧➧👉Vidieo: मसूरी में बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे लोग, मसूरी धनोल्टी मार्ग बंद

बता दे कि बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में अपनी अपकमिंग फिल्म का शूट कर रहे हैं। इस बीच मसूरी में आचानक हुई बर्फबारी के खुबसूरत नजारें को देख अक्षय भी खुद को रोक न पाए और गिरती बर्फ की फ़ुहारों के बीच उन्होंने भी जमकर मस्ती की। पुलिस की वर्दी पहने अक्षय ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसे देखकर उनके फैन्स काफी खुश हैं। अक्षय ने लिखा है कि मसूरी यू आर ए ड्रीम तो शूट। बता दे कि अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मसूरी में चल रही शूटिंग को लेकर मसूरी में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!