तहसील नैनबाग बंदरकोट के समीप 01 पिकअप संख्या UK07 CV 9349 सड़क से लगभग 50 से 100 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त, जिसमे वाहन चालक राहुल चौहान उम्र 22 वर्ष पुरोला उत्तरकाशी को हल्की चोटें आयी। जिसे 108 के माध्यम से chc नैनबाग रैफर किया गया है।
उक्त वाहन देहरादून से उत्तरकाशी जा रहा था।