ताज़ा ख़बरथत्यूड
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शान्ती भट्ट ने विधिक सेवा प्राधिकरण से लगाई धनोल्टी मे ए टी एम लगाने की गुहार
थत्यूड़। पर्यटन नगरी धनोल्टी जंहा देश विदेश के शैलानी प्रकृति के सुन्दर व शुद्ध वातावरण का लुप्त उठाने धनोल्टी का रुख करते है किन्तु केश लेश के इस भौतिकवाद युग मे धनोल्टी मे प्राकृतिक सुन्दरता तो है पर किसी भी बैंक का ATM नही जिसकी मांग कई बार स्थानिय लोगो, व्यवसाईयो, जनप्रतिनिधियो के द्घारा की जा चुकी है पर आज तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नही हुई इसी को देखते हुए इस बार विधिक सेवा प्राधिकरण मे भी इस बात को उठाया गया है जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शान्ती भट्ट ने पत्र के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को इस मुख्य समस्या को लेकर अवगत कराया है वंही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीविल जज ने इस सम्बन्ध मे प्रबन्धक लीड बैंक नई टिहरी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है व धनोल्टी मे किसी भी बैंक के ए टी एम लगवाने सम्बन्धि कार्यवाही यथासिर्घ सुनिश्चित करने को कहा है|
अब देखना यह है कि क्या धनोल्टी देश दुनिया के इस पर्यटक स्थल पर ए टी एम लगेगा|