उत्तराखंड ताज़ाजनसमस्या

बोलेरों वाहन खाई मे गिरी 3की मौत 6घायल

टिहरी  ब्रेकिंग

IMG 20190924 WA0019
टिहरी जनपद के केपार्ष से घनसाली की तरफ आ रही बोलेरो वाहन UK07 TC 2075 छतियाडा के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150गहरी खाई मे जा गिरी जिसमे सवार तीन लोगों की मौत और 6लोग गम्भीररूप से घायल हो गये
जानकारी के अनुसार इसमें सवार सभी लोग नामांकन के लिए जा रहे थे।
उक्त सूचना पर मौके पर पहूँचे पुलिस बल के द्वारा
 घायलों को अस्पताल हेतु भिजवा दिया गया है तथा शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है


3 मृतक

1- बीरबल पुत्र अब्बल सिंह, उम्र 40 लगभग, निवासी केपार्ष
2- सब्बल लाल पुत्र गंगा दास 35 लगभग, निवासी केपार्ष
3- शौकीन राणा पुत्र बच्चन सिंह  50 वर्ष लगभग, निवासी केपार्ष


 घायल 6

1 नीरज कठैत पुत्र धनवीर सिंह, उम्र 22 वर्ष लगभग, निवासी सेम बासर(ड्राइवर)
2- संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी केपार्ष, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा
3- नीरज पुत्र प्रकाश, उम्र 22 वर्ष, निवासी उपरोक्त
4- विजयपाल पुत्र दिनेश सिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी उपरोक्त
5- प्रदीप लाल पुत्र शांतिलाल, उम्र 24, निवासी उपरोक्त
6- उमेश सिंह पुत्र नामालूम, 30 वर्ष लगभग, निवासी उपरोक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!