उत्तराखंडथत्यूड

थत्यूड़ में कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा व तालियां बजाकर किया स्वागत।

%25E0%25A4%25A5%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2582%25E0%25A5%259C%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2593%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25B7%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AA%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B7%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25B5%2B%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%25A4

थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड के सभागार में जौनपुर महोत्सव समिति के द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक व जीएमबीएन अध्यक्ष महावीर रांगड़ जौनपुर महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा के द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, राजस्व निरीक्षकों व मीडिया कर्मियों का पुष्प वर्षा कर के तालियां बजाकर सम्मान किया गया और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया इस अवसर पर जीएमबीएन अध्यक्ष महावीर रांगड़ ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस से भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व पीड़ित है विश्व के सबसे विकसित देश की अपेक्षा हमारे देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सावधानी पूर्वक समय से पूर्व देश में लॉक डाउन लगाकर महामारी से काफी बचाव और रोकथाम कर रहे हैं इसलिए हम सभी लोगों को लॉक डाउन व सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मोहन डोगरा ने कहा कि जौनपुर विकासखंड में बाहर से आए 942 लोगों की जांच की गई है जिसमें सभी स्वस्थ रहे हैं उन्होंने लोगों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पुष्कर सिंह बिष्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष जौनपुर हीरामणि गौड़ सचिव रघुवीर रावत चंद्रवीर पुंडीर पृथ्वी रावत जयपाल केरवाण सूरज विष्ट राजस्व उप निरीक्षक नरेश असवाल सुनील अग्रवाल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार एफजेआई मनोज वर्थवाल विनोद राणा जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार दीपक सजवाण आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!