रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। बाल विकास परियोजना जौनपुर के तत्वावधान में विकासखंड सभागार थत्यूड़ में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अद्यक्षता राकेश मोहन नयाल खण्डविकास अधिकारी जौनपुर द्वारा की गई।
कार्यक्रम में बालविकास परियोजना अधिकारी डॉo किरण गुप्ताजैन ने अपने उदबोधन में बताया कि बलिकाओं के जन्म को परोत्साहन देने के लिए प्रथम द्वितीय बालिका के प्रसव पर यह प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस योजना का सुभारम्भ किया गया है जिससे बेटिओं के प्रति समाज की अवधारणा में सकारात्मक सुधार हो सके साथ ही बेटियों के स्वास्थ्य शिक्षा पोषण व संवेदीकरण में आशातीत वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा सुझाव दिया गया कि बलिकाओं की शिक्षा व पोषण तथा सामाजिक सहभागिता के लिए मार्गदर्शन-परामर्श वातावरण सृजन कॅरियर कॉउंससिंग वालपैंटिंग व साधनविहीन बलिकाओं को गोद लेने तथा उन्हें संसाधन उपलब्ध कराए जाने एवम प्रतियोगिता कराए जाने तथा ब्लॉकस्तर पर उच्च अंक प्राप्त बलिकाओं को पुरस्कृत करने हेतु सुझाव दिए गए।
बैठक में पात्र चौदह माताओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट दिए गए।
इस अवसर पर विनोद सेमवाल प्रतिनिधि शिक्षा विभाग प्रभा गौड़ रोशनी भारती शैला सेमवाल बिजमा मिथिलेश सुपरवाइजर व माताएं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित थे।