थत्यूड

भवान बाजार में नेहरू युवा केंद्र संगठन व व्यापार मंडल भवान ने चलाया स्वच्छता अभियान

AVvXsEhl4x3 9DbT d7TawARYkffWDlkGqkRIJRUCVWdBBtd0U xc9psXbr0FahwyyY7LZeGtngw1WI mqvD9VtmUCdjQlwJhPA jhLv8DpyJ4X2QjD

थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत 

नेहरू युवा केंद्र संगठन व व्यापार मंडल भवान द्वारा मेन मार्केट भवान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत बाजार में व बाजार के कोने कोने  व गलियों में साफ सफाई की गई साथ ही जितना प्लास्टिक आसपास पड़ा था उसे एकत्रित किया गया जिसमें स्वच्छ भारत स्वच्छ बाजार के प्रति लगातार जगह-जगह पर नेहरू युवा केंद्र की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें युवाओं एवम् बुजुर्गो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है इससे पूर्व भी युवाओं द्वारा जगह-जगह सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक को एकत्रित किया गया और लक्ष्य रखा गया है। 

कि अधिक से अधिक गावों व बाजारों में जाकर वहां के प्लास्टिक को एकत्रित किया जाए जौनपुर ब्लॉक के युवा समन्वयक सचिन छैवाण का मुख्य सहयोग रहा जिसमे उन्होंने बताया कि देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें युवाओं के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा लगातार जौनपुर क्षेत्र में  बेहतर कार्य किया जा रहा है। 

इस दौरान जगनमोहन चौहान अध्यक्ष व्यापार मण्डलसुनील सेमवाल उपाध्यक्ष कुशाल सिंह चौहान, मनवीर रमोला, गुड़वीर रावत,हीरा लाल,महावीर रावत, त्रेपन लाल,संतोष रावत,राम सिंह,ताजवीर चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!