उत्तराखंडथत्यूड

अपनी लोक संस्कृति को संजोये हुए तथा एकता का प्रतीक है, जौनपुर महोत्सव-कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल।

थत्यूड़ : जौनपुर महोत्सव के दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वहीं मैराथन प्रतियोगिता में स्थानीय युवाओं ने शिरकत करते हुए फिटनेस साबित की। मैराथन बालक वर्ग में अंकित गुसाईं पहले, प्रांजल रावत दूससरे और रोहित रावत तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंजू व दीपिका प्रथम, दिया द्वितीय और संजना तृतीय रही। सोमवार को आयेाजितत सांस्कृतिक संध्या में लोकगायिका विनीता रावत, कुलदीप जसवाण शेर सिंह डोगरा और शरद पंवार के रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Jaunpur Mahotsav Cabinet Minister Premchand Aggarwal who cherishes his folk culture and is a symbol of unity

मंगलवार को जीआईसी थत्यूड़ में मेले के दूसरे दिन का वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने उद्घाटन किया। वित्त मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जौनपुर अपनी सांस्कृतिक विरासत को लेकर अगल स्थान रखता है। प्रदेश सरकार पांरपरिक मेला, थौल, पर्व सहित उत्तराखंड की संस्कृति, खानपान, वेशभूषा के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं की जानकारी लोगों को देकर उन्हें लाभान्वित करें।

भाजपा जिलाध्यक्ष नौटियाल ने कहा कि जौनपुर उत्तराखंड की लोक विरासत का संजोए रखने का कार्य कर रहा है। यहां के लोगो में आपसी भाईचारे की बहुत अच्छी समझ है। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ने प्रभारी मंत्री से महोत्सव का राजकीय मेला घोषित करने, जीआईसी थत्यूड़़ की चारदीवारी, ढांणा बाजार से स्कूल तक हॉटमिक्स सड़क सहित कई अन्य समस्याएं हल करने की मांग की। जिस पर मंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया। महोत्सव में दूसरे दिन एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनका परिणाम देर सायं तक घोषित किया जाएगा। इससे पहले पहली सांस्कृतिक संध्या में गायिका विनीता रावत और साथियों ने गढ़वाली, जौनपुरी, जौनसारी और हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!