राज्य सरकार की हर योजना को वूथ के आखरी व्यक्ति तक पहुंचाने का किया आह्वान
थत्यूड़। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर मंडल की एक दिवसीय कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता टिहरी जिले की पूर्व उपाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि लड़ाई मुद्दों की होनी चाहिए लेकिन आज विपक्ष स्वय मुद्दा विहीन हो चुका है।
विकासखंड मुख्यालय में आयोजित जौनपुर थत्यूड़ मंडल की एक दीवसीय कार्य समिति की बैठक का शुभारम्भ धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ,ब्लाक प्रमुख सीता रावत, मंडल प्रभारी परमवीर पंवार, मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत ने दीप प्रजज्वलित कर शुभारम्भ किया है।
बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की तमाम जनपयोगी योजनाओं पर प्रकाश दाला गया,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मीरा सकलानी ने केंद्र व राज्य सरकार की हर योजना को वूथ के आखरी व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया है,उन्होंने कहा कि देश के मुखिया नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान विचारो के समुख विपक्ष के पास ना कुछ पाने को बचा नाही खोने को, उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा भारी बहुमत के साथ मोदी जी को पुन प्रधानमंत्री बनायेगी।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार बिजेंदर चौहान विजेंद्र बिजलवान किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निहाल सिंह रावत, बीरेंद्र राणा, आशुतोष कोठारी, हीरामनी गौड़, महामंत्री सुनील थपलियाल, जयपाल कैरवान, मंडल मंत्री बिजेंद्र सिंह पंवार,चंद्र सिंह रावत, सोबत्त रावत सहित बड़ी तादात में मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों सहित अलग अलग मोर्चाओं के लोग मौजूद रहे।