थत्युड | पंहुचे राज्यमन्त्री स्वतन्त्रप्रभार धन सिंह रावत ने छात्र संघ समारोह के बाद खेडा सहकारिता समिती की बैठक मे भाग लिया |सुचारू रूप से चल रही खेडा सहकारिता समिती के संरपंच बलवीर परमार को सहकारीता मन्त्री ने बधाई दी इस अवसर पर समिती की मुख्य मांग ऋण सीमा वृद्वी पर धनसिहं रावत ने इस मांग को पुरा किया साथ ही बंगशील से उडारसु मोटर मार्ग को जिला योजना के अन्तर्गत बनाने व खेडा सहकारिता मे मिनी बैंक व कार्यालय बनाने की घोषणा मन्त्री ने की |इस अवसर पर सहकारिता मन्त्री ने बताया की गांव से दुध व्यवसाय के जरिए आर्थिकी सुधारने हेतु सहकारिता समिती दुग्ध केन्द्रो का संचालन कर रही है जंहा पर दुध को बाजार मुल्य से 4 रू० अधिक सहकारी समिती खरीदेगी|वंही मन्त्री ने कहा की पिछले वर्ष 1500 करोड रू० ऋण पुरे प्रदेश मे बांटा गया था इस वर्ष 3000 करोड रू० ऋण बांटे जाने की योजना है वंही थत्युड मे पंतजली स्टोर व दुग्ध केन्द्र खोले जाने की भी मांग पर मन्त्री ने सहमती जताई|
इस अवसर पर समिती के सरपंच बलवीर परमार ने सहकारिता मन्त्री धन सिंह रावत का धन्यवाद अदा किया |
कार्यक्रम के चलते सहकारी मन्त्री धन सिहं रावत ने सरपंच बलबीर परमार के घर पर भोजन भी किया|
खेडा सहकारिता समिती की बेठक मे समिती के सदस्य विश्मबर दत्त, संगीता डोगरा, लाखी सिहं, राम प्रसाद, सचिव रमेश सिंह, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र राणा, ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, पूर्व प्रमुख गीता रावत, जेष्ट उप प्रमुख भोला सिहं परमार, भाजपा मण्डल महामन्त्री पृथ्वी सिंह रावत, हीरा मणी गौड, सदस्य क्षेत्र पंचायत चन्द्रवीर पुण्डीर, जयपाल कैरवाण, विजय गौड, शेर सिहं डोगरा, राजेन्द्र कोहली, मनवीर सिंह नेगी माही, जयेन्द्र सिहं रावत, गोविन्द नेगी आदी लोग मौजुद मे इस अवसर पर मंच का संचालन हीरामणी गौड ने किया|