अपराधउत्तराखंड

ब्रेकिंग न्यूज. : रामनगर में बड़ी नहर में एक महिल का मिला शव

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 15%2Bat%2B3.00.55%2BPM
रिपोर्टर भगवान सिंह

ब्रेकिंग न्यूज. : रामनगर में बड़ी नहर में एक महिल का शव मिला है। शव को बाहर निकालने पर पता चला कि महिला को कितनी बेदर्द मौत दी गई है। महिला के दोनों पैर बंधे हुए थे। चेहरे को तेजाब से जलाया गया। नैनीताल जिले में यह पहला मामला नहीं है। इसी साल की बात करें तो नहर और जंगल में महिलाओं की लाशें मिलने के सात या आठ केस सामने आ चुके हैं। आखिर महिलाओं को इस तरह बेरहमी से क्यों मारा जा रहा है। क्यों इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। 

मामला रामनगर के नंदपुर गांव का है। रामनगर में बड़ी नहर में महिला का शव उतरता दिखा। जिसे बाहर निकाला तो देखने वाले सन्न रह गए। महिला के पैर बांधे हुए थे, कपड़े फटे हुए थे और चेहरा तेजाब से जलाया गया था। पुलिस की मानें तो शव देख कर मामला हत्या का लग रहा है। 

मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला को मारने के बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए चेहरे को जलाने का प्रयास किया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नैनीताल से लेकर रामनगर तक लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जो गंभीर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!